
कानून-व्यवस्था की दिक्कत किसी औद्योगिक क्षेत्र में नहीं है। उद्योगों को हर सुविधा व सुरक्षा देने में हम आगे हैं। पीथमपुर में प्रतिभा सिंटेक्स की घटना एक पूर्व घटनाक्रम से उभरी थी।

सत्यप्रकाश, प्रमुख सचिव उद्योग, मप्र
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उद्योगपतियों की समस्या और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में उद्योग विभाग ने पीथमपुर में गत सप्ताह प्रतिभा सिंटेक्स में तोड़फोड़ व गोलीचालन की घटना की रिपोर्ट गृह विभाग से माँगी है। प्रमुख सचिव सत्यप्रकाश ने इंदौर रेंज आईजी संजय राणा से भी शुक्रवार को इस बाबद चर्चा की है।जरूरत से आधा बल : एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार पीथमपुर में एक पुलिस थाना है। इस पर ग्रामीण क्षेत्र का भी बोझ है। थाने के लिए 70 जवान जरूरी है, लेकिन अभी वहाँ 35 पुलिसकर्मी ही हैं। जिस दिन प्रतिभा सिंटेक्स में घटना हुई, नियंत्रण में इसलिए कठिनाई भी हुई। अब आईजी ने पीथमपुर में एक और थाना या चौकी स्थापित करने और वाहनों की सिफारिश तैयार की है।