FILE
ऑनलाइन परीक्षा प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। यह पाठ्यक्रम सिम्यूलेटेड मार्केट्स सॉफ्टवेयर (कृत्रिम बाजार सॉफ्टवेयर) पर क्लास रूम प्रशिक्षण एवं व्यापार प्रशिक्षण का संयोजन होगा। इसे एनएसई लर्न टू ट्रेड अथवा एनएलटी के नाम से जाना जाता है। यह रिचर्स फर्म्स, म्युच्युअल फंड्स, ब्रोकरेज आदि क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान करेगा।