न्यूयॉर्क अगस्त डिलीवर का स्वीट क्रूड 13 सेंट बढ़कर 72.11 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसी तरह अगस्त डिलवरी वाले ब्रेंट नार्थ-सी क्रूड की दर भी 19 सेंट बढ़कर 71.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गई।
सिंगापुर के हडसन कैप्टिल इनर्जी में कारोबारी कलैरेंस चु ने कहा कि बाजार हाल में आई गिरावट से बाहर आ रहा है जिससे तेल में तेजी आई है। (भाषा)