FILE
आइए जानते हैं कि होस्टल लाइफ के क्या फायदे हैं।
-अपनी लाइफ की जरूरी छोटी-बड़ी चीजों को जुटाने और उन्हें मैनेज करने का उन्हें एक्सपीरियंस हो जाता है।
-होस्टल में रहने के दौरान अलग-अलग फील्ड के लोगों के साथ रहने और उनके बारे में जानने का मौका मिलता है। इससे उनमें व्यावहारिक गुण का विकास होता है। - रुपयों आदि का मैनेज भी खुद करना पड़ता है, इससे धन की उपयोगिता उन्हें समझ में आ जाती है।
- होस्टल में रहकर स्टूडेंट लाइफ से ही टाइम मैनेजेमेंट सीख लेते हैं, जो सारी जिंदगी काम आता है।
- होस्टल में अन्य साथियों के साथ रहने से टीम भावना का विकास होता है, जिससे जीवन में सबको साथ लेकर कार्य करने की क्षमता विकसित होती है।