कृष और अनन्या भारत के दो अलग-अलग प्रदेशों से आए हैं। कृष दिल्ली के एक पंजाबी परिवार से ताल्लुकात रखता है तो अनन्या चेन्नई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार से। दोनों एक महत्वूपर्ण फैसला लेते हैं कि जब तक उनके परिवार राजी नहीं होते वे शादी नहीं करेंगे। दोनों के माता-पिता मुलाकात करते हैं और बात बिगड़ने लगती है। सांस्कृतिक भिन्नताओं की टकराहट होती है और दोनों के परिवार इस शादी के विरोध में आ खड़े होते हैं। और भी पढ़ें : |