रणबीर ने एक तरकीब निकाली। उन्होंने लड़कियों से कहा ‘यदि आप मेरा ऑटोग्राफ चाहती हैं तो चीख-चीखकर ‘जॉर्डन’ कहकर मुझे पुकारें।‘ लड़कियाँ मान गईं। शॉट में जान आ गई। रणबीर ने भी अपना वादा निभाया। शूटिंग पूरी होते ही उन्होंने सभी लड़कियों को ऑटोग्राफ दिए।
और भी पढ़ें : |