आलिया भट्ट इस समय बेहद व्यस्त हैं और इसका असर उनकी सेहत पर हुआ है। बीस वर्षीय आलिया को तेज बुखार है और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने को कहा है।
आलिया की पिछले दिनों 'हाईवे' रिलीज हुई थी, जिसका उन्होंने खूब प्रमोशन किया। अप्रैल में उनकी अगली फिल्म 'टू स्टेट्स' रिलीज होने जा रही है जिसका प्रमोशन इन दिनों चल रहा है। साथ ही वे इस फिल्म की डबिंग भी कर रही हैं। रात में वे एक फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। आलिया ने पहले कभी इतना काम नहीं किया है और इस तरह व्यस्त होने का उनका पहला अवसर है। दिन-रात व्यस्त होने के कारण आलिया की तबियत खराब हो गई और बुखार ने उन्हें जकड़ लिया है। फिलहाल आलिया घर पर आराम कर रही हैं। और भी पढ़ें : |