फोर्ड इंडिया ने अपनी एसयूवी एंडेवर का एक नया मॉडल मंगलवार को लांच किया। इसकी कीमत 23.2 लाख रुपए (दिल्ली शोरुम) है। फोर्ड भारत के कार मार्केट में ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में लगी है। कंपनी फिगो और क्लासिक जैसे मॉडल भारतीय कार प्रेमियों के लिए बाजार में ला चुकी है।