ND
सूर्य है क्रूर ग्रह, अग्नि का रूप, इसलिए जहाँ होते है, वहाँ अग्नि के प्रभाव से सभी नष्ट हो जाता है। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष आकाश में मेघ सूर्य को ढँके रहेंगे। इन्द्र देव की कृपा कही-कही होगी। सूर्य की अग्नि वर्षा को सूखा देगी। जिससे 22 जुलाई के सूर्य ग्रहण से आने वाले छह महीनों तक सूखे की स्थिति रहने की संभावनाएँ बन रही है।
इस विक्रम संवत में कुछ तीन ग्रहण है। तीनों ग्रहण भारत में देखे जा सकेंगे। जिसमें दो चन्द्र ग्रह है तथा एक सूर्य ग्रह। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस वर्ष तीन ग्रह आते है उस वर्ष प्राकृतिक आपदाएँ अवश्य आती है।

ND
गुरु गोचर में 15 जून से 13 अक्टूबर तक वक्री रहेंगे। इस अवधि में वर्षा की स्थिति चिन्ताजनक रहेगी। उसके बाद वस्तुओं के भाव भी कम होंगे। वर्षा भी सामान्य रहेगी।