FILE |
एक दिन बादशाह अकबर ने ऐलान किया कि जो भी मेरे सवालों का सही जवाब देगा उसे भारी ईनाम दिया जाएगा। सवाल कुछ इस प्रकार से थे : -
* ऐसा क्या है जो आज भी है और कल भी रहेगा?
* ऐसा क्या है जो आज भी नहीं है और कल भी नहीं होगा?
* ऐसा क्या है जो आज तो है लेकिन कल नहीं होगा?
साथ ही इन तीनों सवालों के उदाहरण भी देने थे।
किसी को भी चतुराई भरे इन तीनों सवालों का जवाब नहीं सूझ रहा था।
बादशाह के सवाल पर बीरबल ने क्या कहा...