FILE |
एक दिन बीरबल दरबार में देर से पहुंचा।
जब बादशाह ने देरी का कारण पूछा तो वह बोला, 'मैं क्या करता हुजूर! मेरे बच्चे आज जोर-जोर से रोकर कहने लगे कि दरबार में न जाऊं।
किसी तरह उन्हें बहुत मुश्किल से समझा पाया कि मेरा दरबार में हाजिर होना कितना जरूरी है। इसी में मुझे काफी समय लग गया और इसलिए मुझे आने में देर हो गई।’
बीरबल का जवाब सुनकर बादशाह ने क्या किया..