अकबर-बीरबल के रोचक और मजेदार किस्से : बीरबल कहां मिलेगा
FILE
अब वह आदमी भौचक्का रह गया। वह बीरबल से इतनी देर से बीरबल का पता पूछ रहा था और बीरबल था कि बताने को तैयार नहीं हुआ कि वही बीरबल है। उसके लिए यह बेहद आश्चर्य की बात थी।
'तुम भी क्या आदमी हो…' कहता हुआ वह कुछ नाराज-सा लग रहा था, 'मैं तुमसे तुम्हारे ही बारे में पूछ रहा था और तुम न जाने क्या-क्या ऊटपटांग बता रहे थे। बताओ, तुमने ऐसा क्यों किया?’ 'मैंने तुम्हारे सवालों का सीधा-सीधा जवाब दिया था, बस!’
अंततः वह आदमी भी बीरबल की बुद्धि की तीक्ष्णता देख मुस्कराए बिना न रह सका।