2021 में कोरोना से मोबाइल वर्ल्ड खासा प्रभावित रहा। इन सबके बीच बड़ी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच किए। ऐप्पल ने भी आईफोन की सीरीज को लांच किया।
iPhone 13 : आईफोन 12 की सफलता के बाद Apple ने अपने सालाना इवेंट में iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max को लांच किया। लांच से पहले ही इन स्मार्टफोन के फीचर्स की खूब चर्चाएं हुईं। कीमत की बात करें तो ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज 69900 से शुरू होगा 1 लाख 29000 हजार तक तक गई।