देखें कुछ पोस्ट-
अब तो हवाई जहाज़ भी स्विमिंग करने लगे! #DelhiAirport pic.twitter.com/eFsL1UI8MU
— Radhika Abrol (@radhikadubjp) September 11, 2021
बस यही दिन देखना बाकी रह गया था दिल्ली में।
— Jagmohan Mehlawat (@jmehlawatbjp) September 11, 2021
अब रिक्शा, मोटरसाइकिल ही नही, हवाई जहाज को भी धक्के दिए जा रहे है।
गजब का डेवलपमेंट है भाई । #DelhiRains #KejriwalFailsDelhi #kejriwalexposed pic.twitter.com/iTAyxNcHIS
#DelhiRains
— Tweetera (@DoctorrSayss) September 11, 2021
Passengers showing delhi spirit at #DelhiAirport pic.twitter.com/s4Yma6Spr8
क्या है सच?
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो flightglobal.com नाम की वेबसाइट की एक खबर में लगी मिली। ये खबर 14 अगस्त 2007 को पब्लिश की गई थी।
खबर के मुताबिक, ये फोटो चीन के शैंडोंग प्रांत में येंताई एयरपोर्ट की तस्वीर है, जहां भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के कारण 12 अगस्त 2007 को एयरपोर्ट का रनवे पानी से भर गया और फिर एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने शैंडोंग एयरलाइंस के विमान को धक्का देकर वहां से सुरक्षित जगह ले गए।
वेबसाइट पर इस घटना की एक अलग एंगल से ली गई फोटो भी है, जिसमें चाइनीज और अंग्रेजी भाषा में विमान पर 'शैंडोंग एयरलाइंस' लिखा नजर आता है।
