देखें वायरल पोस्ट-
वीडियो शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं, “नौकरी मत दो लेकिन गर्भवती लड़कियों के पेट पर लाठी तो मत मारो। यूपी के मुख्यमंत्री योगी कहते है कि प्रदेश में इतनी नौकरियां है कि योग्य उम्मीदवार नही मिलते। वहीं दूसरी ओर आज लखनऊ में जब योग्य अभ्यर्थी नौकरियां मांगते है तो पुलिस उन पर लाठियां बरसाती है”
जाहिलों नौकरी मत दो लेकिन गर्भवती लड़कियों के पेट पर लाठी तो मत मारो
— Birpal Malik (@MalikBirpal) December 24, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी कहते है कि प्रदेश में इतनी नौकरियां है कि योग्य उम्मीदवार नही मिलते
वहीं दूसरी ओर आज लखनऊ में जब योग्य बी एड अभ्यर्थी नौकरियां मांगते है तो योगी जी उन पर लाठियां बरसवाते है pic.twitter.com/fHOHmoFRuL
सच क्या है?
यूपी पुलिस ने वायरल वीडियो पर किए जा रहे दावे का खंडन करते हुए बताया कि यह वीडियो दो साल पुराना है।
यूपी पुलिस फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से एक वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है- “कृपया 2 वर्ष पुरानी घटना को वर्तमान का बताकर भ्रामक पोस्ट न करें। उक्त भ्रामक खबर का लखनऊ पुलिस द्वारा भी खंडन किया जा चुका है। अतः बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।”
कृपया 02 वर्ष पुरानी घटना को वर्तमान का बताकर भ्रामक पोस्ट न करें। उक्त भ्रामक खबर का @lkopolice द्वारा भी खंडन किया जा चुका है।
— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) December 27, 2021
अतः बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।https://t.co/TG40qbJjYo https://t.co/rPFAfGeHIF pic.twitter.com/EI0FeyoMNE
इससे हिंट लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें लाइव हिंदुस्तान समेत कई न्यूज वेबसाइट पर यह खबर मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो की घटना 5 सितंबर 2018 की है। लखनऊ में बीएड टीईटी 2011 के सफल अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तब पुलिस ने अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां बरसाई थीं। उस दौरान पुलिस ने एक गर्भवती महिला प्रदर्शनकारी पर भी नहीं बख्शा था।
वेबदुनिया की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। असल में ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि दो साल पुराना है।