ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर लिख रहे हैं- ‘जी नहीं! ये सऊदी अरब का दृश्य नहीं…. बल्कि योगी सरकार द्वारा कुम्भ मेले की तैयारी का एक दृश्य है। जय हो योगी सरकार की।’
ये सऊदी अरब नहीं है
— Kunal Vimal (KV) (@kvQuote) November 21, 2018
बल्कि योगी सरकार द्वारा कुम्भ मेले की तैयारी का एक दृश्य है।#रामराज्य #भारत #विश्वगुरु #आर्यावर्त pic.twitter.com/vtNgmhjAAH
क्या है वायरल तस्वीर का सच?
सच्चाई की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में डाला, तो रिजल्ट में हमें ऊपर से लेकर नीचे तक मक्का से संबंधित लिंक ही मिले। हालांकि, उनमें से कोई भी आधिकारिक स्रोत नहीं थे।


Back to #Mina, the largest camp city in the world. #Pilgrims are moving smoothly and safely. Health care facilities are ready to serve pilgrims again as needed. #Hajj2018 pic.twitter.com/2HZBTjgLLN
— WHO EMRO (@WHOEMRO) August 21, 2018
इन तस्वीरों में जो टेंट हैं, वे वायरल तस्वीर के टेंट जैसे ही दिख रहे हैं। टेंट की नोक और उनमें लगी एसी को देखिए। ध्यान से देखने पर इन तस्वीरों में भी लोग सफेद और काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

सऊदी अरब के मक्का से कुछ दूरी पर मौजूद मीना शहर में हज यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के रहने के लिए टेंट लगाए जाते हैं। इसलिए इसे सिटी ऑफ टेंट्स के नाम से भी जाना जाता है।