अयोध्या। भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस दास ने वेद मंत्रों से कफन पूजन किया। स्वामी परमहंस का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई या इस संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई तो वे 2 अक्टूबर को सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे।
परमहंस ने मंगलवार को कफन पूजन किया एवं 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सरयू नदी में जल समाधि लेने की बात कही है। परमहंस पूर्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को अपनी मांग के संबंध में पत्र भी भेज चुके हैं। महंत भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
ALSO READ: इस्तीफों के बाद पंजाब कांग्रेस का संकट बढ़ा, अब सिद्धू के अगले कदम पर नजर
ALSO READ:
इससे पहले वे 16 दिन का आमरण भी कर चुके हैं। उस समय गृहमंत्री अमित शाह के आश्वासन पर उनका आमरण अनशन टूटा था। दरअसल, परमहंस ईसाई और मुसलमानों की नागरिकता समाप्त कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच महंत के समर्थन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत एवं अन्य लोग जुट रहे हैं। 1 अक्टूबर को कई हिन्दू संगठन मिलकर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के समर्थन में हिन्दू सनातन धर्म संसद का भी आयोजन करेंगे।