इस प्रतिबंध के कारण कई बड़े खिलाड़ी विम्बलडन में नहीं खेल पायेंगे जिसमें मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव भी शामिल होंगे जो हाल में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे और फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं।
उनके अलावा पुरूषों में रैंकिंग में आठवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव तथा महिलाओं में आर्यना सबालेंका, विक्टोरिया अजारेंका और अनास्तासिया पावलुचेंकोवा शामिल हैं जो 27 जून से शुरू हो रहे विम्बलडन में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।Statement regarding Russian and Belarusian individuals at The Championships 2022.
— Wimbledon (@Wimbledon) April 20, 2022
यूक्रेन पर हमले के चलते रूस के खिलाड़ियों को कई खेलों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस युद्ध में बेलारूस ने रूस की मदद की है।(एपी)