हरजिंदर सिंह ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर पंजाब की खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। जसप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में पंजाब को बढ़त दिलाई लेकिन गोवा ने 89वें मिनट में रोनाल्डो ओलीविएरा के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।
हरजिंदर ने हालांकि मोहम्मद आसिफ की फ्री किक पर गोल दागकर पंजाब को 2-1 की जीत से फाइनल में पहुंचा दिया। (भाषा)