हालांकि उनकी बहन मालविका चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मालविका किस पार्टी और किस सीट से चुनाव लड़ेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। मालविका के चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही अब कयासों का दौर शुरू हो गया है।
कुछ दिनों पहले मालविका की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ भी एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में मालविका के साथ उनके अभिनेता भाई सोनू सूद भी थे। हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' का ऐलान किया था।