बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत कमला में सुबह करीब 7
बजे आग लगी।
बजे आग लगी।
उन्होंने कहा कि यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के 7 टैंकरों को लगाया गया है। उन्होंने इसे तीसरे स्तर की (भीषण) आग बताया गया है।