सोशल मीडिया पर हाल ही में युवाओं की टोली का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की और उसके कुछ दोस्त नाले में के दलदल में छटपटा रही एक गाय को निकालने के लिए जद्दोजहद करते हैं और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उसकी जान बजाने में वे कामयाब हो जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लगा कि अनजाने में पानी में चले जाने के बाद डूबकर मर जाने वाले उस व्यक्ति से कहीं ज्यादा खुशकिस्मत वो गाय रही होगी, जिसकी कम से कम जान तो बच गई।
सबसे हैरत की बात तो यह है कि जो व्यक्ति डूब रहा था, वह मदद के लिए चिल्ला रहा था लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा कि उसे बचा ले। घटना स्थल पर काफी लोग भी जमा थे और अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि डूबकर मरने वाला व्यक्ति कौन था लेकिन इतना जरूर पता चल गया कि यहां पर मोबाइल के इस युग में मानवता ने अपना दम तोड़ती जा रही है...(वेबदुनिया न्यूज)