रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुवाहाटी में बताया कि घटनास्थल पर सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दल तलाश अभियान जारी रखे हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि वॉल रडार का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है और सहायता के लिए एक खोजी कुत्ते को तैनात किया जा रहा है।
#Manipur landslide update:
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) July 2, 2022
Mortal remains of 14 personnel including 1 JCO and 12 Other ranks of Territorial Army (TA) sent to respective home stations by IAF aircrafts and Indian Army helicopter, while one mortal remain was sent to Kangpokpi Distt Manipur by road. pic.twitter.com/lQlFGm41w6
उन्होंने कहा कि अब तक प्रादेशिक सेना के 13 जवानों और 5 नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके अलावा प्रादेशिक सेना के 18 जवानों और 6 नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि लापता हुए प्रादेशिक सेना के 12 जवानों और 26 नागरिकों की तलाश की जा रही है।
प्रवक्ता के मुताबिक 1 जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित 14 जवानों के शव भारतीय वायुसेना के 2 विमानों और सेना के 1 हेलीकॉप्टर से उनके गृहनगर भेजे गए हैं। 1 जवान का शव सड़क मार्ग से मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भेजा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शवों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने से पहले इम्फाल में मृतक जवानों को पूरा सैन्य सम्मान दिया गया।