इस सिलसिले में लोग डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर प्री वेडिंग शूट भी करवाते हैं। कोई अपनी शानोशौकत को दिखाने के लिए दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर ले जाता है तो कुछ जोड़े और भी अजब-गजब जुगाड़ करके दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं।#wedding Accident pic.twitter.com/yUKDI0GEPh
— lajucp (@lajucp4) November 27, 2021
कुछ ऐसी ही सोच रखने वाले एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे जानकर और खासतौर पर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा कपल अपने शादी समारोह में जेसीबी पर बैठा है। गीत-संगीत और खाने-पीने की तस्वीरों के बीच रिसेप्शन का माहौल बना है।
इस 15 सेकंड के वीडियो में दूल्हा ब्लैक सूट और दुल्हन व्हाइट ड्रेस पहनकर नीचे देख रही है। दूल्हा थम्सअप का निशान दिखा रहा है। तभी अचानक एक झटका लगता है और दोनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि लगता है कि जेसीबी चला रहा ड्राइवर ये भूल गया कि वो किसी कंस्ट्रक्शन साइट में मिट्टी और मलबा फेकने के बजाए दूल्हा-दुल्हन को मैरिज हाल में उतारने आया है।