भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ के पेटलावद में शनिवार सुबह हुए धमाके पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह हुए इस हादसे में करीब 82 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। घायलों को पेटलावद, झाबुआ और गुजरात के दाहोद के अस्पतालों में भेजा गया है। कुछ को इंदौर और रतलाम रेफर किया गया है।
उन्होंने राहत और बचाव कार्य पर ज्यादा जोर देने के साथ ही घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसियां)