Photo - Twitter
ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आजकल गलियों में घूम-घूमकर फल-सब्जी आदि सामान बेचने वाले कई तरह के पैंतरे आजमाते हैं। गली-महोल्लों में लोग इनके अंदाज से प्रभावित होकर इनका वीडियो बनाने लग जाते हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। 'काचा बादाम' वाले भुबन बादायकर को तो आप जानते ही होंगे, जिनके गाने ने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया था। इसी तरह अनोखे अंदाज में 'ले लो पुदीना' कहकर पुदीना बेचने वाले का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
If my Fruit dealer aint this passionate about fruits then I dont want it#unexpected #India #ViratKohli #indianfood #seller #talent pic.twitter.com/OLBTChocDQ
— Unexpected Scenes (@unexpected_new) July 4, 2022
वायरल वीडियो में व्यक्ति बड़े ही आक्रामक ढंग से पपीते और तरबूज काटता दिख रहा है। जैसे ही अंदर से फलों का रंग अच्छा निकलता है, वैसे ही ये व्यक्ति जोर से चिल्लाता है - 'कितना लाल है'.
ये वीडियो कहां का है, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। लेकिन, इस फलवाले ने देशभर के लोगों को हंसाया है। ट्विटर पर कमेंट सेक्शन में एक यूजर लिखता है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में भी ऐसी मार्केटिंग पिच नहीं सिखाई जाती, ऐसा कुछ आपको भारत की गलियों में ही देखने को मिल सकता है।