दोनों टीमों का यह चौथा मुकाबला था। दिल्ली लगातार तीन जीत और टाई से 18 अंक लेकर 12 टीमों की तालिका में टाप पर बनी हुई है।दिल्ली एकमात्र टीम है, जो अब तक अजेय है। बंगाल को यह दूसरी हार मिली है। उसके खाते में 11 अंक हैं और वह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई है। इस तरह दिल्ली ने बीते सीजन के फाइनल में बंगाल के हाथों मिली करारी हार का हिसाब ले लिया।
पिछले सीजन के फाइनल में बंगाल ने पहले ही हाफ में दिल्ली को दो बार आलआउट किया था औऱ आज दिल्ली ने बंगाल को तीन बार आलआउट किया। बंगाल ने भी हालांकि दिल्ली को एक बार आलआउट किया। बंगाल की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने 16 अंक जुटाए जबकि सुकेश हेगड़े के खाते में नौ अंक आए।
पहला हाफ पूरी तरह दिल्ली के नाम रहा। उसने बंगाल को दो बार आलआउट किया और 33-15 की लीड ले ली। बंगाल के डिफेंडरों की सुस्ती के बीच नवीन एक्सप्रेस खूब चली और अपने 14 रेड्स में ही 16 अंक बटोर लिए। नवीन ने इस सीजन का अपना लगातार चौथा और करियर का लगातार 25वां सुपर-10 पूरा किया। विजय दहिया ने उनका बखूबी साथ दिया और चार रेड्स में छह अंक बटोरे। इसके अलावा डिफेंडरों ने चार अंक बटोरे।