गुरुवार को शनिधाम में एक टीवी चैनल से बात करते हुए महंत राजीव ने कहा कि हम महिलाओं के विरुद्ध नहीं हैं तथा हम उनका सम्मान करते हैं। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करने वाले एक नेता राहुल ईश्वर को पम्बा में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। वह 10 से 50 वर्ष के बीच की युवतियों और महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध का समर्थन कर रहा था। गौरतलब है कि इस प्रतिबंध को उच्चतम न्यायालय ने गत 28 सितंबर को हटा दिया था।
राजीव ने कहा कि वे किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं तथा श्रद्धालुओं को महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ 'नामा जपम' का प्रबंधन करने का अधिकार है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि कुछ लोग विश्वप्रसिद्ध सबरीमाला को बदनाम करने और इसे युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। (वार्ता)