बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की- 'यह बाबा का धड़ाम आसन है।'

बाबा उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम महावन में योग का प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बाबा रामदेव ने हाथी के ऊपर बैठकर योगासन भी किया।
Baba Ramdev had said Corruption will fall if Narendra Modi becomes PM pic.twitter.com/qauXNgISqG
— Joy (@Joydas) October 13, 2020
बाबा रामदेव ने योगक्रिया का प्रदर्शन आरंभ ही किया था कि उसके दो-तीन मिनट बाद ही हाथी हिल गया। बाबा आलथी-पालथी मारकर बिना किसी सहारे के बैठे थे। हाथी के हिलने पर उनका संतुलन बिगड़ा और एकदम से नीचे गिरे।

नजारा देख रहे लोग घबरा गए, लेकिन बाबा झट से उठ खड़े हुए। यह गनीमत रही कि उन्हें खरोंच तक नहीं आई है। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में इस वीडियो का मजाक भी बनाया जा रहा है। लोग बाबा रामदेव को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इससे पहले भी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव सायकल चलाते हुए गिर पड़े थे।

सोशल मीडिया में इस वीडियो का मजाक भी बनाया जा रहा है। लोग बाबा रामदेव को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इससे पहले भी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव सायकल चलाते हुए गिर पड़े थे।