खबरों के अनुसार, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने कहा कि इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के 11 और मामले पाए गए हैं, जिसके बाद देश में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंच गई है।
भारत सरकार ने इसे लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को अलर्ट जारी किया है। उनसे मंकीपॉक्स की स्थिति पर करीब से नजर रखने के लिए कहा गया है। सरकार ने मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले ट्रैवलर्स के सैंपल पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में अधिक जांच के लिए भेजने को भी कहा है।
केंद्र सरकार ने कहा है कि विदेश में मंकीपॉक्स की स्थिति पर करीब से नजर रखी जाए। अगर कुछ खास तरह के लक्षण दिखते हैं तो सैंपल एनआईवी में भेजे जाएं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स की ताजा स्थिति पर इमरजेंसी बैठक बुलाई है।