भाजपा में शामिल होने से पहले सिरसा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सिरसा 2 बार दिल्ली से विधायक रहे हैं और लंबे समय से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि सिरसा के भाजपा में शामिल होने से पंजाब विधानसभा के चुनाव में पार्टी को बहुत लाभ होगा। अगले साल की शुरुआत में पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं।