टेक वेबसाइट्स रिपोर्ट में कहा गया था कि Reno7 pro स्मार्टफोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देगी जो सोनी के IMX709 लेंस से लैस होगा।
खबरों के मुताबिक इस लेंस का इस्तेमाल कंपनी सेल्फी कैमरे मे करेगी। कंपनी का कहना है कि सोनी के इस लेंस के साथ कंपनी फोन में अपनी खुद की डिवेलप की हुई RGBW इमेज टेक्नोलॉजी
को भी साथ ला रही है।
इस लेंस की खूबी है कि यह 60 प्रतिशत ज्यादा लाइट सेंस्टिविटी के साथ इमेज कैप्चर करती है। यह नॉइज को भी 35 प्रतिशत कम करती है।
(Photo Courtesy: Twitter)