सिंह के दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता समेत देश के अन्य ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई। सिंह के तहलका में 65 फीसदी शेयर हैं और अब वे तहलका को बेचना चाहते हैं।
इस छापे के बाद माना जा रहा है कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने विरोधियों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तहलका ने भाजपा के खिलाफ कई स्टिंग ऑपरेशन किए थे। जिनमें से एक में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को रिश्वत लेते हुए दिखाया था। इसके चलते एनडीए सरकार के रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को भी पद छोड़ना पड़ा था।
तहलका के तरुण तेजपाल पहले से ही जेल में हैं और उन्होंने अपने खिलाफ की कार्रवाई को बदले की भावना से की कार्रवाई बताया था।