दरअसल जब सिंधिया प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तभी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश भाजपा के शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे के कान में कुछ कहने लगे। इस पर सिंधिया ने तुरंत उन्हें टोकते हुए शांत रहने का आग्रह किया। आकाश भी तुरंत वहां से चले गए।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, 'सिंधिया जी, यह कोई भाजपा का मामूली कार्यकर्ता नहीं है और ना ही आपका समर्थक, जिसे आप कह रहे है कि अभी शांत हो जाओ….? यह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय है…? इन्होंने तो आपको ही हमेशा शांत करवाया है, इसका जवाब तो समय पर देना होगा…?
सिंधिया जी , यह कोई भाजपा का मामूली कार्यकर्ता नही है और ना ही आपका समर्थक , जिसे आप कह रहे है कि अभी शांत हो जाओ….? यह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय है…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 19, 2021
इन्होंने तो आपको ही हमेशा शांत करवाया है , इसका जवाब तो समय पर देना होगा…? pic.twitter.com/dfqSqf6Z7O