जानकारी के मुताबिक पन्ना टाइगर रिजर्व की p151 बाघिन अपने 2 शावकों के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई, जो कि अपनी टेरेटरी बनाने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए।
उस समय जो लोग सफारी करने पहुंचे तो साथ तीन बाघ देखकर डर और रोमांच के बीच आनंदित हो उठे। लोगों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया।