एजबस्टन में स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि यह निराशाजनक था क्योंकि वे अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर सकते थे।उन्होंने कहा, उन्हें दो सत्र बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और मुझे लगता है कि वे रक्षात्मक थे, वे आज डरे हुए थे, विशेषकर लंच के बाद।
बल्लेबाजों पर बिफरे शास्त्री
शास्त्री ने कहा, विकेट गंवाने के बावजूद वे जोखिम उठा सकते थे। खेल में उस समय रन काफी महत्वपूर्ण थे और मुझे लगता है कि वे काफी रक्षात्मक हो गए, विकेट काफी जल्दी जल्दी गंवाए और इंग्लैंड को आज बल्लेबाजी का पर्याप्त समय दे दिया।
शास्त्री 2021 में भारतीय टीम के मुख्य कोच थे जब टीम ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई थी लेकिन फिर भारतीय खेमे में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद दौरे को रद्द कर दिया गया था।

बुमराह की रणनीति पर पीटरसन ने उठाया सवाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह पर रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्ररक्षकों को रक्षात्मक तरीके से सजाकर बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना आसान कर दिया।
पीटरसन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आज बुमराह की रणनीति बिलकुल भी सही थी। गेंद के रिवर्स स्विंग होने के बावजूद उसने बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया क्योंकि बल्लेबाजों को यह समझने में मुश्किल हो रही थी कि गेंद किस ओर स्विंग करेगी।
उन्होंने कहा, जब 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर गेंद रिवर्स स्विंग हो रही हो तो बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह गेंदबाजी छोर होता है और आज वे काफी आसानी से गेंदबाजी छोर पर जाने में सफल रहे।पीटरसन ने उम्मीद जताई कि बुमराह पांचवें और अंतिम दिन अलग रणनीति अपनाएंगे।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने यह जानते हुए कि वह ही इस सत्र के सबसे सफल गेंदबाज है, सबसे कम ओवर डाले। खासकर अंतिम सत्र में वह तब आए जब जो रुट और जॉनी बेरेस्टो क्रीज पर जम चुके थे। बुमराह ने कल तक सिर्फ 13 ओवर डाले।
वहीं फील्ड की जमावट भी काफी फैली हुई थी। यह बात दुरुस्त है कि इंग्लैंड के बल्लेबजों के आक्रामक रवैये के कारण फील्ड को फैलाना पड़ा लेकिन इससे ज्यादातर बल्लेबाजों में से खौफ निकल गया और इंग्लैंड के लिए रन आसानी से आते गए।
Stumps on day four!
Joe Root and Jonny Bairstow immense again as England fight back
To be continued...
| #ENGvIND pic.twitter.com/x672RHo4AK — Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 4, 2022