E-passport आपने सामान्य पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा, जो नागरिकों के लिए काफी सहायक हो सकता है। इससे नागरिकों को विदेश यात्रा में आसानी होगी।
इस पासपोर्ट के जारी होने के बाद नागरिकों को इमीग्रेशन के लिए लगने वाली लंबी लाइन से राहत मिलेगी। यह चिप डेटा से जुड़ी सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
E-passport सामान्य तौर पर आपके रेगुलर पासपोर्ट का डिजिटल रूप होगा।
इसमें लगी चिप की मदद से पासपोर्ट को आसानी से इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जाएगा।
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि मंत्रालय नागरिकों के लिए चिप वाले E-passport लाने की योजना पर चर्चा कर रहा है।