नूपुर शर्मा के बयान पर दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने आपत्ति जताई थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। जब मीडिया में इस केस की खबर चली, तो गर्ट विल्डर्स ने ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगा कि भारत में शरिया कोर्ट नहीं है। नूपुर शर्मा को अपने बयान के लिए किसी से भी माफी नहीं मांगनी चाहिए। उन्हें उदयपुर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है। कट्टरपंथी असहिष्णु मुसलमान इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।
गर्ट अपनी इस्लामोफोबिक टिप्पणियों के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने नूपुर का समर्थन किया। जब यह विवाद शुरू हुआ था तब भी विल्डर्स ने कहा था कि यह बड़ी ही हास्यास्पद बात है कि भारत के नेता और आम जनता नूपुर शर्मा के बयान पर भड़के हुए हैं। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। भला भारत क्यों माफी मांगे? भारत को मुस्लिम देशों के दबाव में नहीं आना चाहिए। भारतियों को नूपुर शर्मा पर गर्व होना चाहिए और उनके लिए आवाज उठाना चाहिए।