सोवियत रूस के साइबेरिया शहर के एक सुपरमार्केट में स्टरजन नाम की मछली को रखा गया है लेकिन गौर से देखने पर लगता है कि वह फिश टैंक से निकलने की कोशिश कर रही है लेकिन क्यों यह पता नहीं है। इसी तरह अगर आप से कहा जाए कि स्टरजन आत्महत्या करना चाहता है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे ? लेकिन आपसे कहा जाए की मछलियां डांस कर सकती है तो शायद आप इस बात को मान सकते है।
इस मछली को देखकर लगता है कि जैसे वह डांस कर रही हो, लेकिन कुछ लोगों की माने तो यह मछली पानी टैंक से बाहर निकलने के छटपटा रही है। इन लोगों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि ये मछली टैंक में रहते-रहते परेशान हो गई हो और अब सुसाइड करना चाहती हो। लेकिन समस्या यह है कि मछली नाच रही है या आत्महत्या की कोशिश, किससे पूछा जाए।