जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं इसे ट्विटर पर वाइल्ड लेंस इंडिया नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी परवीन कासवान को टैग किया है।
इस वीडियो में एक हिरण चौंकाने वाले अंदाज में छलांग (Deer Amazing Jump Looks Like Flying) लगाते दिख रहा है जिसे देखकर लगेगा कि वो कूद नहीं रहा, बल्कि उड़ रहा है।
वीडियो में एक हिरण जंगल के निचले इलाके से अचानक दौड़ते हुए ऊपरी इलाके की ओर बढ़ता है और जैसे ही बीच रास्ते पर आता है जहां लोग खड़े होकर उसका वीडियो बना रहे होते हैं, वैसे ही वो छलांग मार देता है।
आमतौर पर ऊंची छलांग मारने के लिए किसी को भी दूर से दौड़ते हुए आने की जरूरत पड़ती है मगर इस हिरण ने थोड़ी सी ही देर में और कम जगह का इस्तेमाल कर बेहद ऊंची छलांग लगाई।
अंदाजन कहें तो हिरण ने कम से कम 10 फीट उंची और उससे भी कहीं ज्यादा दूर तक छलांग मारी है। वीडियो बनाने वाले शख्स के बगल में एक शख्स और खड़ा दिख रहा है जो इस दृश्य को बेहद हैरानी से देख रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- लॉन्ग और हाई जंप के लिए गोल्ड मेडल जाता है इस हिरण को।
इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक महिला ने कहा कि उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हिरण इतनी ऊंची छलांग लगा सकता है। जब एक शख्स ने कहा कि ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी एक्शन मूवी का हिस्सा है।
एक शख्स ने बताया कि वो एक बार जंगल सफारी में गया था जब एक हिरण ने उसकी जीप के ऊपर से छलांग मार दी थी। आपको बता दें कि इस वीडियो को 81 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
And the gold medal for long & high jump goes to.......@ParveenKaswan
— WildLense® Eco Foundation
Forwarded as received pic.twitter.com/iY8u37KUxB