0
Happy Father's Day : क्यों मैं पिता कहलाता हूं..
रविवार,जून 20, 2021
0
1
हम हर साल जून माह के तीसरे सप्ताह में फादर्स डे मनाते हैं और पिता के प्रति प्रेम व्यक्त करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, कि यह परिकल्पना आई हां से और इसकी शुरुआत कैसे हुई? जानिए फादर्स डे के पीछे छुपी इस कहानी को -
1
2
पिता की भूमिका एक लंबा रास्ता तय करके आधुनिक हुई है। एक दौर था, जब पिता का रौब बच्चों को दहशत देता था। आज पिता दोस्त की भूमिका में आ गए हैं। फिर भी कहीं पिता-पुत्र के रिश्तों में एक खिंचाव होता है। हो सकता है, ये पिता की भूमिका के संक्रमण का दौर हो ...
2
3
पापा मेरी नन्ही दुनिया, तुमसे मिल कर पली-बढ़ी
आज तेरी ये नन्ही बढ़कर, तुझसे इतनी दूर खड़ी
तुमने ही तो सिखलाया था, ये संसार तो छोटा है
तेरे पंखों में दम है तो, नील गगन भी छोटा है
कोई न हो जब साथ में तेरे, तू बिलकुल एकाकी है
मत घबराना बिटिया, ...
3
4
जिंदगी मुस्कुराती खड़ी थी
जाने मोड़ वह कैसा आया
चौराहे पर खड़े खड़े
तूफान, जैसे कोई आया
घनघोर अंधेरे ने बांहे पसराई
थी राहें चार वहां
फिर भी,
सूझ एक न पाई
दिशा विहिन मैं
समझ पाई यह प्रभुताई
पितृ-छाया ही उसने उठाई...
4
5
पिता दिवस या फादर्स डे पिता के सम्मान में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला एक पर्व है। पिता ईश्वर की तरफ से भेंट की हुई अनमोल रचना है। पिता के बिना हम जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
5
6
खुद को हारा सोचती,
पाती हूँ लाचार ।
उठा न पाऊँ फोन मैं,
हों पापा बीमार।।
बहन , बहू , पत्नी बनी,
माँ बन सींचा प्यार।
पर बेटी के रूप में ,
सदा गई मैं हार।।
आँसू छलके पलक से,
हुए लाल जब गाल।
सीने से भींचा मुझे,
और सहलाया भाल ।।
6
7
मैं हम चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हूं । पापा का स्नेह और साथ ज्यादा मिला। बात 2003 की जब मैं अपने पापा के साथ द्वारका गई थी सुबह मंगला दर्शन के बाद द्वारकाधीश मंदिर के के किनारे हम लोग स्नान के लिए गए। मैं और मेरी मम्मी पानी में पैर डाल कर बैठ गए ...
7
8
यह इसलिए भी जरूरी है कि आपमें संस्कारों को रोपने के साथ ही सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने में पिता की भूमिका सबसे अहम है और उन्हें बेस्ट पापा का अहसास कराने के लिए यह सबसे बेहतर मौका है।
8
9
स्त्री मां होती है पर पुरुष पिता बनते हैं,
बहुत धीमे, गढ़े जाते हैं, समय की आंच पर|
कांपते सख्त हाथों में नन्हें जीव को लिए, नया कोरा पिता
सृष्टि का सबसे सुकुमार हृदय है....
बच्चे के लिए रोटी कमाने निकला पिता
सबसे साहसी योद्धा,
और अपनी ...
9
10
लौट आओ पापा
बहुत से उत्तरित अनुत्तरित
प्रश्नों को पुनः दोहराने का
मन करता है.
वक़्त पर बातें छोड़ देने का
आपका धैर्य थामे
समय के दिए गए उत्तरों के साथ
10
11
आइए, जानते हैं किशोरावस्था की दहलीज पर कदम रखते लड़कों के प्रति उनके पिता का क्या कर्तव्य होना चाहिए-
11
12
इन पांच को पिता कहा गया हैः जन्मदाता, उपनयन करने वाला, विद्या देने वाला, अन्नदाता और भयत्राता।) - चाणक्य नीति।
12
13
हो सके तो इस खत को पढ़कर ''फादर्स डे'' पर घर आना मैं अच्छा पिता बनना चाहता हूं तुम्हारे लिए...एक बार सच्चे दिल से सॉरी कहना चाहता हूं... आओगी ना?
खूब सारा प्यार
तुम्हारा पापा
13
14
इस 'फादर्स डे' पर हम सभी ने अपने पापा के लिए कुछ-न-कुछ प्लान्स जरूर बनाए होंगे? हालांकि इन दिनों हम सभी बाहर जाने से बचते हैं। लेकिन घर पर रहते हुए भी हम बहुत-सी चीजें कर सकते हैं
14
15
फादर्स डे फेस्टिवल ने अद्भुत लोकप्रियता हासिल की है। आज इसे एक धर्मनिरपेक्ष त्योहार माना जाता है और न केवल अमेरिका में बल्कि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, फ्रांस, नॉर्व, जर्मनी, न्यूजीलैंड, जापान और भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्या ...
15
16
यदि आप भी अपने बच्चे में अच्छी आदतें डालना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत आपको खुद से ही करनी होगी। हर पुरुष को पिता बनने के बाद खुद की इन बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए-
16
17
पिता! एक निश्चिंतता का नाम है पिता। पिता छत है, पिता आकाश है। पिता वह सुरक्षा कवच भी है, जो अपनी छाती पर तूफान झेलकर संतान की रक्षा करता है। पिता के होते संतान को ज्यादा चिंता नहीं होती, उसे पता होता है 'पिता सब संभाल लेंगे।' डाँटेंगे-डपटेंगे, ताना ...
17
18
मुझे ऐसा लगे हर सुबह का सूरज आप हैं, अथाह समुंदर कोई और नहीं आप ही हैं पापा, पृथ्वी के माथे लगा चंद्र भी आप हैं, खिली बगिया का झूला भी आप ही तो हैं पापा,
18
19
बड़ी ही अजीब सी थी बाबूजी की साइकिल। मैं तो उसे हमेशा अंग्रेजों के ज़माने की ही कहा करती थी। भले ही हमने उसी से जैसे तैसे चढ़-चढ़ा के साइकिल चलाना सीखा है। आम साइकिलों से थोड़ी बड़ी, सामान्य सी सीट भी नहीं, कड़क और बड़ी। हैंडल थोडा छोटा और ब्रेक सामान्य ...
19
20
पिता के लिए क्या लिखूं, उनकी ही लिखावट हूं मैं। पिता का हाथ अगर सर पर रहे तो आप जीवन की हर मुश्किल परिस्थितियों से पार पा सकते हैं। उनसे मिली हिम्मत आपको जीवन के हर पड़ाव पर शक्ति देती है..........
20
21
बड़ी ही अजीब सी थी बाबूजी की साइकिल। मैं तो उसे हमेशा अंग्रेजों के ज़माने की ही कहा करती थी। भले ही हमने उसी से जैसे तैसे चढ़-चढ़ा के साइकिल चलाना सीखा है। आम साइकिलों से थोड़ी बड़ी
21
22
पिता ईश्वर की तरफ से भेंट की हुई अनमोल रचना है। पिता के बिना हम जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते। आइए जानें पितृ दिवस के अवसर पर पिता के बारे में 15 अमूल्य विचार-
22
23
पुराणों में इन 5 को कहा गया है पिता- जन्मदाता, उपनयन करने वाला, विद्या देने वाला, अन्नदाता और भयत्राता
23
24
तुम खुश हो ना अपने पति के साथ.. यकीन मानो अब मैं भी वैसा नहीं रहा पर कभी-कभी बहुत याद आती हो तुम कि मैं तुम्हें ना जाने किस डर से कभी प्यार नहीं कर पाया.. वैसा जैसा बचपन में किया करता था... हो सके तो इस खत को पढ़कर ''फादर्स डे'' पर घर आना मैं अच्छा ...
24
25
बच्चे का अपने माता-पिता से सबसे गहरा नाता होता है। मां से भावनाओं का जुड़ाव, तो पिता से समझ का। मां की ममता और करुणाशीलता तो जगजाहिर है, लेकिन कई बार पिता की अनकहे शब्द और जता न पाने की आदत उनके भावों को ठीक तरह से अभिव्यक्त नहीं कर पाती और हम पिता ...
25
26
पिताजी का सबसे महत्वपूर्ण गुण है, कि वे सदैव हर समय धीरज से काम लेते हैं और कभी खुद पर से आपा नहीं खोते। हर परिस्थिति में वे शांति से सोच समझ कर आगे बढ़ते हैं
26
27
न शिकवों की शिकन, न शिकायतों का आडंबर, दुनिया के इस बीहड़ वन में मेरे लिए पगडंडी बनाते हैं
27
28
परिवार को जो हर हाल में संभालता है, हर परिस्थिति में हर बात का हल निकालता है, न कोई इच्छा न कोई जरूरत रहती अधूरी
28
29
पिता की इस श्रेणी में वे सभी पिता शामिल हैं, जो हर कार्य में बच्चों का उत्साह और हौंसला बढ़ाते रहते हैं। अगर आपने कुछ गलती कर दी या फिर आप आप खुश नहीं है, त
29
30
फादर्स डे पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं। आइए जानें कब, कहां और कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत...
30
31
फादर्स डे भले ही वर्तमान में अस्तित्व में आया हो, लेकिन पिता और संतान का संबंध और उसके विभिन्न स्वरूपों का वर्णन हमारे शास्त्रों में सदियों से निहित है।
31
32
poem on father - पापा मेरी नन्ही दुनिया, तुमसे मिल कर पली-बढ़ी, आज तेरी ये नन्ही बढ़कर, तुझसे इतनी दूर खड़ी
32