नई दिल्ली। दंगों के आग में उत्तर पूर्व दिल्ली जब जल रहा था तभी दंगाग्रस्त चांदबाग में एक मंदिर को बचाने के लिए स्थानीय हिंदू और मुस्लिम एक हो गए। दोनों ही समुदायों के लोगों ने मिलकर ऐसी मान श्रंखला बनाई जिसे कोई भी बाहरी पार न कर सका।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि चांदबाग क्षेत्र में श्री दुर्गा फकीरी मंदिर की रक्षा के लिए स्थानीय लोगों एक मानव श्रंखला बनाई। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने कहा कि स्थानीय लोग जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल है, पूरी तरह अलर्ट थे। उन्होंने इस बात का पूरी तरह ध्यान रखा कि कोई भी बाहरी यहां नहीं आ पाए।

