दुनियाभर में भले ही कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में कमी आने से पाबंदियां कम कर दी गई हों, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, सावधान रहने की सख्त जरूरत है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का एक नया वैरिएंट मिलने की खबर ने चौंका दिया है।
खबरों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का एक नया वैरिएंट मिला है, जो दुनिया पर एक बार फिर से कहर बरपा सकता है। नेशनल इंस्टीट्यूट फार कम्युनिकेबल डिजीज ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। वैज्ञानिक एक नए कोरोना स्वरूप के संभावित प्रभावों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के बाद पता चला है कि वैरिएंट बी 1.1.529 के दुनियाभर में अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं।
लंदन के यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक फ्रेंकोइस बॉलौक्स ने साइंस मीडिया सेंटर द्वारा प्रकाशित एक बयान में कहा कि बी.1.1529 नामक नए संस्करण में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होते हैं। ये नया वैरिएंट उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है, जो पहले से ही एचआईवी/ एड्स जैसे किसी वायरस से जूझ रहे हों।
वायरोलॉजिस्ट ट्यूलियो डी ओलिवेरा ने कहा कि बी.1.1529 नामक नए संस्करण में बहुत अधिक संख्या में म्यूटेशन देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों के बीच बोत्सवाना और हांगकांग में भी इसका पता चला है। यह बहुत तेजी से फैल सकता है।
दरअसल, अब तक कोरोना का डेल्टा वैरिएंट बेहद संक्रामक साबित हुआ है और इस साल की शुरुआत और मध्य में पूरी दुनिया में तेजी से इस बीमारी के मामले बढ़ने की वजह बना था।