केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कोवैक्सीन की सेल्फ लाइफ 12 महीने तक बढ़ा दी है। भारत बायोटेक ने ट्वीट में यह जानकारी दी।
CDSCO ने इस्तेमाल के लिए Covaxin के उपयुक्त होने की अवधि निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
CDSCO ने इस्तेमाल के लिए Covaxin के उपयुक्त होने की अवधि निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होने की अवधि में विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थिरता आंकड़ों की उपलब्धता पर आधारित हैं।#COVAXIN #COVID19 #BharatBiotech pic.twitter.com/9oPnYnlgtC
— BharatBiotech (@BharatBiotech) November 3, 2021
इन आंकड़ों को सीडीएससीओ को सौंपा गया था। उसने बताया कि हमारे हितधारकों को इस अवधि में विस्तार की जानकारी दे दी गई है।