Photo - Screenshot
अब शो में एक्टर किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे। प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक वीडियो जारी कर नए नट्टू काका से मिलवाया है। असित कुमार मोदी ने वीडियो में कहते हैं, पुराने नट्टू काका ने ही इस इन नए नट्टू काका को भेजा है। जैसे आप उन्हें अपना प्यार देते रहे थे, वैसे ही आप नए नट्टू काका को भी अपना ढेर सारा प्यार दें।
वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड़ में भी नए नट्टू काका की दिखाई दिए हैं। नए नट्टू काका को देखकर फैंस काफी खुश है। वहीं खबर आ रही है कि तारक मेहता में जल्द ही नई दयाबेन की भी एंट्री होने वाली है।