सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वैलेंटाइन डे विश किया है। उन्होंने इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में एक कपल की शेडो दिखाई दे रही हैं जिसमें वे एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। वहीं दूसरी पिक्चर में कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है 'हैप्पी वेलेंटाइन डे!'
अपनी पत्नी को हमेशा ग्लैमर लाइट से दूर रखने वाले सनी का यह पोस्ट सवाल खड़ा करता है कि आखिर यह पोस्ट है किसके लिए? क्या यह उनके पुराने प्यार डिंपल कपाडिया के लिए तो नहीं।
सभी को पता है कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का प्यार एक ज़माने में परवान चढ़ा था, लेकिन दोनों को अलग होना पड़ा। बाद में उन्होंने बताया कि वे सिर्फ अब अच्छे दोस्त हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले उन्हें लंदन की सड़को पर साथ देखा गया था। इससे उनकी चर्चा फिर होने लगी थी।
Happy Valentines Day! pic.twitter.com/7KXBziMBtB
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) 14 फ़रवरी 2018
अब यह खबर भी है कि सनी एक फिल्म में कैमियो करने वाले हैं जो डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाडिया की डेब्यु फिल्म होगी। इसमें डिंपल भी होंगी और दोनों 24 वर्षों बाद साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। डिंपल और सनी कभी अलग हो ही नहीं पाए थे।