(Photo : Screenshot of video)
डायरेक्टर राजामौली ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- पानी आग को बुझाता है, आग पानी को वाष्प बना देता है। दोनों शक्तियां अपार ऊर्जा के साथ RRR का टाइटल लोगो के लिए साथ आ रही हैं। इस मोशन पोस्टर में दो लोग दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक को पानी का प्रतीक दिखाया गया है तो दूसरे को आग का।
Water douses fire! Fire evaporates water!
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 25, 2020
And the two forces come together with immense energy... to present the title logo of #RRR!!! #RRRMotionPoster - https://t.co/2Lm1db3VrL @tarak9999 #RamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @OliviaMorris891 #RRRMovie
पोस्टर में फिल्म के नाम RRR का फुलफॉर्म भी बताया गया है। पहले आर का मतलब 'राइज' (उदय होना), दूसरे का 'रिवोल्ट' (बगावत) और तीसरे का 'रोर' (दहाड़ना) है।
बता दें कि RRR में दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
करीब 400 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस फिल्म को भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। RRR पहले इस साल 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे पांच महीने आगे बढ़ाया गया है। फिल्म अब 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।