कोरोनावायरस के दौरान एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद कर उनके मसीहा बन गए। सोनू सूद ने मदद का यह सिलसिला अभी भी जारी रखा है। उन्होंने गरीब और नौजवानों की मदद के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है।
सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि वह आने वाले 5 सालों में 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल देंगे और साथ ही उन्होंने एक लाख नई नौकरियां देने की भी घोषणा की है। सोनू सूद ने अपना एक प्लान ट्विटर पर शेयर किया है।
नया साल, नई उम्मीदें
— sonu sood (@SonuSood) March 14, 2021
नई नौकरी के अवसर....
और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम।
प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।
आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें
App Link: https://t.co/GMX1RW36s5#AbIndiaBanegaKaamyaab #GoodWorker #NaukriPaanaHuaAasaan pic.twitter.com/yV6XTZ5RtD
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नया साल, नई उम्मीदें। नई नौकरी के अवसर और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें।'
सोनू सूद के इस ऐलान के बाद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में यह भी दावा किया है कि अब तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई हैं। इसी मिशन के तहत अब 1 लाख नौकरियां और मुहैया कराई जाएंगी।