शो के प्रोमो में अफसाना खान की झलक दिखने के बाद उनकी एंट्री कंफर्म हो गई थीं। लेकिन अब ताजा खबरों के अनुसार अफसाना ने बिग बॉस से अपना नाम वापस ले लिया है।
खबरों के अनुसार कोविड गाइडलाइन के अनुसार शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को होटल में क्वारंटीन किया गया है। इस दौरान अफसाना खान को पैनिक अटैक आ गया है। पैनिक अटैक आने के बाद सिंगर ने शो में ना जाने का फैसला किया है।

अफसाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से उनकी बेहतर हेल्थ की दुआ करने की गुजारिश भी की है। सिंगर ने लिखा, 'मैं ठीक नहीं हूं, दुआ करो, बीमार हूं बहुत।'
बता दें कि अफसाना खान सिंगर, एक्ट्रेस और सॉन्ग राइटर भी हैं। वह 2012 में सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ पंजाब 3' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। अफसाना 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है' से जबरदस्त सुर्खियों में आई थीं।