शहनाज गिल के भाई शहबाज भी सिद्धार्थ के काफी करीब थे। दोनों बिग बॉस 13 में अच्छे दोस्त बन गए थे। वहीं अब शहबाज ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सिद्धार्थ के कितना करीब थे।
Your memories will be as real as you You will always stay alive with me
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) September 17, 2021
You will always be alive in our memories @sidharth_shukla pic.twitter.com/IBTU0Lvhcb
शहबाज ने शहनाज गिल का नाम और सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा अपने हाथ पर गुदवाया है। उन्होंने सिद्धार्थ के टैटू वाली तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहबाज ने लिखा, आपकी याद हमारे साथ हमेशा रहेगी। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे और आप हमारी यादों में भी जिंदा रहेंगे।
शहबाज के इस काम से सिद्धार्थ के फैंस भावुक हो गए हैं। वे शहबाज की पोस्ट पर कमेंट करके जमकर प्यार लुटा रहें हैं। बता दें कि शहबाज भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे और वहां वो शहनाज और सिद्धार्थ के साथ रहते थे।